आईटी पालीटेक्निक में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 427 का साक्षात्कार

महराजगंज। आईटी पालीटेक्निक धनेवा धनेई में दूसरे दिन भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें ऑनलाइन साक्षात्कार देने के लिए 128 अभ्यर्थी पहुंचे। पहले दिन 299 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ था। दो दिनों में कुल 427 अभ्यर्थिंयों का साक्षात्कार हुआ। इसमें से चयनित अभ्यर्थियों की सूची दो दिन में ऑनलाइन जारी किया होगा।

अमेरिकी कंपनी कम्मींस इंडिया लिमिटेड कंपनी में नौकरी के लिए कंपनी के अधिकारियों ने आईटी पालीटेक्निक धनेवा धनेई की पहल पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। यह कंपनी डिजल इंजन, प्राकृतिक गैस, बिजली उत्पाद आदि का निर्माण करती है। इस कंपनी में नौकरी के लिए अभ्यर्थियों की होड़ लग गई। साक्षात्कार कंपनी के अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन दस कक्ष में लिया गया।

कंपनी के एचआर अदनान मुहम्मद ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 20 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एक माह के अतिरिक्त अवकाश के साथ साप्ताहिक अवकाश,ट्रांसपोर्टेशन सुविधा, कैंटीन सुविधा व ज्वाइनिंग के समय द्वितीय श्रेणी का यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। इस दौरान कृते प्रधानाचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह, नोडल प्रधानाचार्य दिनेश, कार्यक्रम संयोजक टे्रनिंग प्लेसमेंट समिति के देश दीपक सिंह, सउदुल हसन, वृंदावन, संजीव कुमार कुशवाहा, सूर्य प्रताप यादव, विनय कुमार, डॉ. राशिद अली, मनीष कुमार वर्मा, सुशील कुमार, विनायक सिंह, खूशबू सिंह, जयप्रकाश भारती, सोनल, सत्यम त्रिपाठी, महिमा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।