महराजगंज। 24 फ़रवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली हैं, इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया है। अब तक करीब 70 फीसदी तक उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं।
जिले में परीक्षा 111 केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर हाई स्कूल के 39924 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 34744 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर भेजी जा रही हैं। जिले में हाई स्कूल की दो लाख एक हजार हजार 341 ए उत्तर पुस्तिकाएं व 80 हजार 538 बी कापियां तथा इंटरमीडिएट की एक लाख 65 हजार 323 ए कापियां व 49600 वी कापियां जिल में आयी हैं।
उत्तर पुस्तिकाओं को राजकीय कन्या इंटर कालेज धनेवा के स्ट्रांग रूम में रखा गया था, जहां से इन उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों पर भेजा जा रहा है। बुधवार तक सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच जाएंगी।
परीक्षा में गड़बड्डी को रोकने के लिए जिस परीक्षाथी की जिस क्रमांक की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी, उसका विवरण परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा के दौरान सचल दल को दिखाया जाएगा और हस्ताक्षर कराया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद इसका लेखा जोखा क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।
परीक्षा समाप्त होने के बाद जितनी भी उत्तर पुस्तिकाएं बचेंगी उसका पूरा लेखा-जोखा बनाया जाएगा। उसे प्रमाणित करते हुए परिषद कार्यालय को भेजा जाएगा।