महराजगंज। जिले में रिक्त प्रधान पदों और सदस्य ग्राम पंचायत के पदों के लिए होने वाले उपचुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग, लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में नामांकन वापसी के बाद जिले में प्रधान के 08 रिक्त पदों में से 06 पदों और ग्राम पंचायत सदस्य के 03 पदों पर चुनाव संपन्न होना है।
इसके लिए 19 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। जानकारी के अनुसार चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अनुनय झा की ओर से जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि निचलौल में उपजिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र गौतम, मिठौरा में राजेश कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार न्यायिक सदर, नौतनवा में उप जिला मजिस्ट्रेट नवीन प्रसाद और लक्ष्मीपुर में कर्ण सिंह तहसीलदार नौतनवा वहीं, बृजमनगंज में उप जिला में फरेंदा मुकेश कुमार सिंह जबकि परतावल में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर रमेश कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।