इंसानियत की मिसाल पेश कर बीमार को पहुंचाया अस्पताल

महराजगंज। लोगों में इंसानियत अभी भी ज़िंदा है, इसका उदाहरण पेश किया है नौतनवा के व्यापारियों ने। नौतनवा के घंटाघर चौराहे पर नेपाल से प्रयागराज जा रहा एक व्यक्ति काफी बीमार हालत में पड़ा पाया गया।
व्यापारियों की नजर उस पर पड़ी तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गए। अस्पताल पूरी तरह से बंद पड़ा पाया गया। इसकी सूचना सीएमओ को दी गई तो पीएचसी पर तैनात डॉ. सुरेंद्र कुमार एवं सीएचसी पर तैनात डॉ. अमित राव गौतम मौके पर पहुंचकर इलाज में जुट गए।
भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल, राजन वर्मा एवं व्यापारी नेता संतोष अग्रहरि आदि मौके पर पहुंच गए।
व्यापारियों ने बताया कि बीमार व्यक्ति नेपाल के अर्घाखांची का रहने वाला है और प्रयागराज में रहता है। उसके पास से आधार कार्ड एवं निर्वाचन कार्ड की आईडी भी पाई गई है। आधार कार्ड से उसकी पहचान केवल किशोर निवासी छपा खाना जेल रोड प्रयागराज के रूप में हुई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित राव गौतम ने बताया कि ठंड लगने से मरीज की हालत गंभीर हुई है। बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।