महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सामने आया है। जिले के बुलेट एजेंसी के सामने आठ से दस युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी की घटना को अंजाम दिया। परीक्षा देकर घर लौट रहे एक छात्र को रास्ता रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
पीड़ित छात्र का नाम विनय कुमार पासवान है, जो केएमसी हॉस्पिटल के पीछे रुदलापुर गांव का बताया जा रहा है। विनय कुमार 12वीं की बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहा था, तभी शाम करीब साढ़े पांच बजे उस पर लगभग दर्जन भर युवक टूट पड़े। विनय के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं, जिसका इलाज चल रहा है।