स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रहे ब्लॉक परिसर के सार्वजानिक शौचालय

महराजगंज। सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर लाखों रुपये खर्च कर रही है लेकिन महराजगंज ब्लॉक परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालय की दुर्दशा इस अभियान की वास्तविकता को उजागर कर रही है। शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और चारों तरफ बदबू फैली हुई है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद, शौचालय की नियमित सफाई नहीं हो रही है। ब्लॉक में आने वाले लोगों को मजबूरी में इसी शौचालय का उपयोग करना पड़ता है। जब इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों से बात की गई, तो उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि यह स्थिति काफी लंबे समय से बनी हुई है।

नागरिकों का कहना है कि यदि शौचालय की नियमित सफाई की जाए, तो किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

लोगों ने शौचालय की नियमित सफाई की मांग की है, ताकि आम जनता को स्वच्छता की सुविधा मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।