महराजगंज। जनपद में सरकारी क्रय केंद्रों पर पहली मार्च से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। लेकिन अभी गेहूं की फसलों में बालियां निकल रही हैं। इससे केंद्रों पर अभी सन्नाटा पसरा है। माना जा रहा है कि अभी करीब 20 दिन बाद ही फसल तैयार होगी। तब तौल में तेजी जाएगी।
जिले में गेहूं की खरीद के लिए 166 क्रय केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है। हालांकि अभी खेतों में गेहूं की बालियां फूट रही हैं। फसल तैयार होने में 20 दिन से अधिक समय लग सकता है। बीते वर्ष लक्ष्य एक लाख 17 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष केवल 19.31 प्रतिशत ही गेहूं खरीद हो सकी थी। इसके लिए पहले से ही क्रय केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है। गेहूं बेचने से पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऐसे में अब तक जिले में अब तक 13050 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। इसमें 5570 किसानों का सत्यापन भी पूरा हो गया है। जो किसान सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचना चाहते हैं, वह विभाग के अधिकृत पोर्टल पर ही पंजीकरण, नवीनीकरण जल्द करा सकते हैं।
विभागीय वेबसाइट एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर पंजीकरण या नवीनीकरण किया जा सकता है। डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने बताया कि सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। इस बार उसमें 150 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया गया है। इस वर्ष किसानों को प्रति कुंतल 2425 रुपये प्रति कुंतल के भाव से गेहूं का मूल्य भुगतान किया जाएगा। बिक्री के 48 घंटे के अंदर उपज का मूल्य भुगतान किया जाएगा।