महराजगंज। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। नगर पालिका प्रशासन अब हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम कर रहा है। इस परियोजना के तहत 4 ओवरहेड टैंक, 13 ट्यूबवेल और 200 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस पूरी योजना पर करीब 1 अरब रुपये खर्च होंगे, जिसमें ओवरहेड टैंक और ट्यूबवेल निर्माण पर ही लगभग 82 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
महराजगंज नगर पालिका क्षेत्र में करीब 1 लाख की आबादी और 25 वार्ड हैं, जिनमें हाल ही में नगर सीमा में शामिल हुए गांव भी शामिल हैं। इन नए वार्डों में अब तक पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई थी। नगर पालिका प्रशासन ने इन इलाकों में शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही जल निगम को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है।
इन इलाकों में बनेगा ओवरहेड टैंक
शहर के जिन इलाकों में ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे, उनमें धनेवा-धनेई/सुकठिया, चौपरिया, पिपरा बाबू पटेल नगर और तरकुलवा शामिल हैं। नगर पालिका प्रशासन अब इन स्थानों पर सरकारी जमीन चिह्नित कर रहा है, ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके।
पुराने टैंकों से भी मिलेगी सप्लाई
नगर पालिका प्रशासन पहले से मौजूद ओवरहेड टैंकों और पाइपलाइनों से भी नए वार्डों में पानी की आपूर्ति करेगा। इसके तहत पुराने वार्डों से सटे मोहल्लों को पहले जोड़ा जाएगा, जिससे इन इलाकों में पानी की सप्लाई तुरंत शुरू की जा सके।
नगर पालिका के अधिकारियों के अनुसार, नए ओवरहेड टैंक और ट्यूबवेल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द सरकारी जमीन चिह्नित करके उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके।