महराजगंज और सिसवा में जल-जमाव से राहत: बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट

महराजगंज। महराजगंज और सिसवा नगर पालिकाओं के निवासियों के लिए जल-जमाव की समस्या से राहत मिलने वाली है। इन दोनों नगरों में कुल 92 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया जाएगा। महराजगंज में यह प्लांट तरकुलवा क्षेत्र में 57 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा, जबकि सिसवा में रायपुर मुखर्जीनगर में 35 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी स्थापित किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद महराजगंज ने तरकुलवा में 1.20 एकड़ भूमि और सिसवा ने मुखर्जीनगर में लगभग 1 एकड़ भूमि चिह्नित कर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी है। इन एसटीपी के माध्यम से नगरों की नालियों के पानी को पाइपलाइन के जरिए एकत्रित कर ट्रीटमेंट किया जाएगा, जिससे पानी सिंचाई योग्य बनकर बलिया नाला और सिसवा नहर में प्रवाहित होगा। इससे किसानों को सिंचाई में सहायता मिलेगी और जल-जमाव की समस्या से निजात मिलेगी।