पुलिस प्रशासन में फेरबदल, आठ उप निरीक्षकों के तबादले

महराजगंज। जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को एसपी सोमेंद्र मीणा ने आठ उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इस फेरबदल के तहत पकड़ी चौकी प्रभारी रहे मृत्युंजय उपाध्याय को पुलिस लाइन भेजा गया, जबकि संपतिहा चौकी प्रभारी विजय यादव को प्रभारी रीट सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई।

फरेंदा थाने से शाहिद सिद्दीकी को आईटीएम चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया, वहीं आईटीएम चौकी के प्रभारी जयहिंद भारती को संपतिहा चौकी की जिम्मेदारी दी गई। खनुआ चौकी प्रभारी अभय कुमार उपाध्याय को पकड़ी चौकी का प्रभारी बनाया गया, जबकि थाना घुघली में तैनात अमित रंजन को भगवानपुर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया।

इसके अलावा, भूपेंद्र सिंह, जो अब तक वरिष्ठ उप निरीक्षक भिटौली के पद पर कार्यरत थे, उन्हें खनुआ चौकी प्रभारी के रूप में भेजा गया है। वहीं, भगवानपुर चौकी प्रभारी रोहित सबिता को वरिष्ठ उप निरीक्षक भिटौली बनाया गया है।

एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि इस फेरबदल का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है, जिससे आमजन को बेहतर सुरक्षा और पुलिस सेवाएं मिल सकें।