महराजगंज। गुरुवार की रात्रि से खराब नेपाल की तराई में बसे महराजगंज का मौसम सुधरने लगा है। सोमवार को हवा की गति सूर्योदय से पहले ही तेज रही। तेज पछुआ के कारण बादलों के पलायन का क्रम लगभग दोपहर बाद तक होता दिखा। बादलों के कारण धूप बहुत तेज नहीं रही और अधिकतम तापमान 32 तो न्यूनतम 23 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार से तापमान में इजाफा शुरू हो जाएगा।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले दिनों जनपद का मौसम परिवर्तित था। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हल्की बारिश व हवा का वेग बढ़ा रहा। खराब मौसम के कारण जिन किसानों की फसल नहीं कट सकी थी वह भीग गई थी जिसके सूखने का इंतजार था। सोमवार की धूप व हवा की जुगलबंदी से यह काटने योग्य हो गई तो किसान कटाई में जुटे दिखे। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से तापमान में वृद्धि शुरू हो जाएगी। शनिवार, रविवार को एक बार फिर विक्षोभ की सक्रियता से बारिश का अनुमान है।