महराजगंज। नौतनवा कस्बे में एक कपड़े की दुकान के कर्मी के साथ मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और विवाद सामने आ गया। इसी मामले से जुड़े कुछ लोगों का नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक दुकानदार के साथ गाली-गलौज और कॉलर पकड़कर धमकी देने का दृश्य दिख रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक, घटना कस्बे के जिला पंचायत डाक बंगले के सामने स्थित एक दुकान की है। दुकानदार अंकित के अनुसार, यह मामला दो दिन पुराना है। उसने बताया कि विपक्षी पक्ष से बकाया पैसे की मांग की गई थी, जिससे वे नाराज हो गए और दुकान में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि आरोपी ने न केवल धमकी दी, बल्कि कॉलर पकड़कर मारने का भी प्रयास किया।