निरीक्षण के दौरान पीएचसी पर अनुपस्थित मिले डॉक्टरों का रोका गया वेतन

महराजगंज। रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने चार पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले एक डाॅक्टर का एक माह और दूसरे का छह दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई का निरीक्षण किया। जहां सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मिले। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरंदरपुर में डॉ. सैयद जिशान हासमी तीन से 9 मार्च तक अनुपस्थित मिले। इनका वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य बाबू पैसिया का निरीक्षण किया। जहां पर कर्मी मौजूद रहे, लेकिन ओपीडी मात्र 35 मरीजों की मिली। डॉ. प्रवीण कुमार राय को ओपीडी में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही एक माह का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा में ओपीडी में मात्र 10 मरीजों की एंट्री दर्ज की थी। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की।