महराजगंज। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली और सिसवा से जुड़े सीएचओ की ऑनलाइन उपस्थिति और उनके कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान घुघली से चार और सिसवा से एक सीएचओ अनुपस्थित मिले।
सीएमओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए गैर हाजिर मिले पांचों सीएचओ का एक-एक दिन का मानदेय रोकने निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी। सीएमओ ने स्क्रीनिंग में लापरवाही बरतने पर घुघली पटखौली के सीएचओ मनोज कुशवाहा, सिसवा हरखपुरा के सीएचओ बृजवीर, जबकि घुघली बारी गांव के सीएमओ तेज प्रताप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है।
एक सप्ताह में स्क्रीनिंग समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अपने कार्यों में सुधार लाएं और अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करें। रोजाना सीएचओ को हर माह ओपीडी में कम से कम 400 मरीज देखना होगा। सीएमओ ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने वाले सीएचओ को चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि सीएचओ ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इसलिए उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें। सीएमओ ने बताया कि ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान जगदीशपुर, घुघली के सीएचओ निशा गोस्वामी, नेबुइआ घुघली के सीएचओ नित्या जायसवाल, पकड़ियार घुघली के सीएचओ नितेश सिंह जबकि भिटौली घुघली की सीएचओ नेहा चौधरी अनुपस्थित मिलीं। हरपुर पकड़ी, सिसवा के सीएचओ प्रियंका गैरहाजिर रहीं।