महराजगंज। सुभाष नगर वार्ड में एक शादी समारोह के दौरान नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शनिवार को दोपहर के समय दो सफाई कर्मी समारोह स्थल पर सफाई कार्य कर रहे थे, तभी शादी वाले घर के कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सफाई कर्मियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई।
इस घटना से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। उन्होंने जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए गोरखपुर मार्ग (NH-730) को भी जाम कर दिया गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों की मध्यस्थता और समझाइश के बाद सफाई कर्मियों ने नगर चौकी में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी धीरज जायसवाल ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।