सुबह-सुबह स्कूल वैन पलटी, बड़ा हादसा होते-होते बचा

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बाल-बाल बचे वाली कहावत सच हो गयी। सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव में सुबह 8 बजे लिटिल ब्लॉसम स्कूल की वैन पोखरे में पलट गई। हादसे में वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया।

घटना उस समय हुई जब स्कूल वैन रोजाना की तरह अमोढ़ा गांव से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। गांव के पास स्थित पोखरे के निकट सड़क किनारे गड्ढे में वैन के पहिए के फंसने से यह हादसा हुआ। सुबह का समय होने के कारण घना कोहरा भी था, जिससे चालक को सड़क किनारे का गड्ढा नहीं दिख पाया।

वैन के पलटते ही कुछ बच्चे पानी में डूबने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोखरे में छलांग लगाकर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। थाना अध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुष्टि की कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि घने कोहरे और सड़क किनारे गड्ढे की वजह से यह दुर्घटना हुई।