लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन कल

महराजगंज। लखनऊ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए एथलेटिक्स एसोसिएशन महराजगंज 17 फरवरी को पंचायत इण्टर कालेज परतावल बाजार में खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित करेगा।

महराजगंज एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सैनी व सचिव शुभ चरन चौरसिया ने बताया कि 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 1000 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, बाधा दौड़, रेस वॉक, हैप्टाथलन के लिए ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

टेक्निकल कमेटी के अनिरुद्ध प्रसाद निराला, नबी आलम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म 21मार्च 2007 से 20 मार्च 2009 के मध्य होना चाहिए। प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 1 मार्च 2025 से 2 मार्च 2025 तक लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सभी खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ लेकर ट्रायल में आएंगे। प्रत्येक इवेंट में तीन खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा।