फैमिली आईडी निर्माण की धीमी गति से योजनाओं का लाभ बाधित

महराजगंज। जिले में फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया बिल्कुल धीमी है। इससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासन की ओर से जिले में 76,126 फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 29363 परिवारों की आईडी ही बनाई गई है।

फैमिली आईडी एक ऐसी पहल है। इससे नागरिकों को न केवल योजनाओं की जानकारी मिलेगी। बल्कि उन्हें जाति, निवास, आय और जन्म प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज भी बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के उपलब्ध कराए जा सकेंगे। परिवार की विशिष्ट पहचान के रूप में यह आईडी काम करेगी और इसके लगते ही संबंधित प्रमाणपत्र खुद जारी कर दिए जाएंगे।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार ने बताया कि फैमिली आईडी के जरिए सरकार को परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। विशेष रूप से बेरोजगार सदस्यों को रोजगार देने में यह आईडी अहम भूमिका निभाएगी। यह सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को भी बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द फैमिली आईडी को अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके बिना योजनाओं का लाभ उठाना कठिन हो जाएगा।