बेटे ने शक होने पर पिता की लोकेशन की ट्रैक और यह मामला आया सामने

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता की संदिग्धि गतिविधियों को देख बेटा उनके मोबाइल में एक एप डाउनलोड कर लोकेशन ट्रैक करने लगा। हर दिन एक ही जगह पिता की लंबे समय तक ठहराव देख अपनी मां को बताने लगा। मंगलवार को बेटे से पति का लोकेशन मिलते मिलते ही पत्नी आग बबूला होकर मौके पर महिला के घर पहुंच हंगामा शुरू कर दी। मामला परतावल चौकी पुलिस पर पहुंचा। पहले पत्नी कार्रवाई के लिए तहरीर दी, लेकिन बाद में सुलह-समझौता से मामला समाप्त हो गया।

पिता का कहना है कि महिला के माध्यम से कुछ लोगों के साथ पैसे का लेनदेन था। इसलिए वह हर दिन हिसाब करने के लिए महिला के घर जाता था। पिता ने किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों से इंकार किया। पिता का लोकेशन ट्रैक करने वाले बेटे की मां का कहना है कि उनकी तीन औलादें हैं। आए दिन परिवार में कलह शुरू हो गया था।

मामला संज्ञान में आने के बाद सभी पक्ष को पुलिस चौकी पर बुलाया गया, जहां सभी ने आपस में सुलह समझौता कर विवाद को समाप्त कर दिया। परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल का कहना है कि एक महिला अपने पति का दूसरी महिला के साथ संबंध का आरोप लगा रही थी। सभी पक्ष को बुलाया गया था। सभी ने आपसी सहमति के आधार पर सुलह-समझौता कर लिया। कार्रवाई के लिए किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई।