महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को नौतनवा बॉर्डर के पास रतनपुर स्थित रोहिन बैराज का उद्घाटन करेंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 10:10 बजे हेलिपैड पर उतरेगा और 10:15 से 11:20 बजे तक वे बैराज का उद्घाटन एवं विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी जवान अलर्ट मोड में हैं। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वालों की गहन जांच की जा रही है।
सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन सर्विलांस और गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि सीमा पार करने वाले हर व्यक्ति के पहचान पत्र की गहन जांच हो रही है। मुख्य सड़कों से लेकर पगडंडियों तक पर नजर रखी जा रही है।