रेलवे ट्रैक पर छात्रा का शव : पोस्टमार्टम में एक्सीडेंटल डेथ, लेकिन सवाल बाकी

महराजगंज। नौतनवा-गोरखपुर रेलखंड पर शुक्रवार रात एक कॉलेज छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मौत का कारण “एक्सीडेंटल” (दुर्घटनावश) बताया गया है, लेकिन अब भी कई सवाल अनुत्तरित हैं, जिनके उत्तर तलाशने में पुलिस जुटी है।

मामला तब पेचीदा हो गया जब यह सामने आया कि मृत छात्रा महराजगंज से घर के लिए निकली थी, लेकिन उसका शव महुआरी गांव के पास नईकोट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि वह वहां तक अकेले कैसे पहुंची? या उसके साथ कोई और भी था?

छात्रा की पहचान घटनास्थल से मिले आधार कार्ड और मोबाइल के जरिए की गई। पुलिस अब उसके मोबाइल की कॉल डिटेल और आखिरी बातचीत की जांच कर रही है। छात्रा के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।

थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत एक्सीडेंटल बताई गई है, लेकिन रेलवे ट्रैक तक छात्रा की पहुंच और घटनास्थल की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। सच्चाई जो भी होगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।