सड़क हादसे में शिक्षक के इकलौते बेटे की मौत, चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल

महराजगंज। निचलौल निवासी बेसिक शिक्षक प्रेमकिशन निषाद के 18 वर्षीय बेटे उत्सव निषाद की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार को उत्सव अपने चचेरे भाई प्रशांत को एनसीसी कैंप छोड़ने जा रहा था। रास्ते में दरहटा गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उत्सव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रशांत को अस्पताल भिजवाया। उत्सव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इकलौते बेटे की असमय मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है। प्रेमकिशन निषाद के शिक्षक साथी और स्थानीय लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने लगे।

पुलिस ने दुर्घटना में शामिल पिकअप को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।