अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिरा टेम्पो, 6 घायल

महराजगंज। निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर सिरौली पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर शाम को एक टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गया। इस हादसे में टेंपो चालक सहित छह लोग घायल हो गए।

ठूठीबारी कोतवाली के ग्राम रामनगर निवासी टेंपो चालक सुनील चौधरी निचलौल से टेंपो में सवारी भरकर ठूठीबारी जा रहा था। टेंपो जैसे ही सिरौली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, इस बीच सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में बरगदवा थानाक्षेत्र के ग्राम अमहवा निवासी नाथू जायसवाल, बरोहिया निवासी अमित, रामनगर थाना ठूठीबारी निवासी गुड़िया, नौतनवां थानाक्षेत्र के पुरैनिहा निवासिनी शिल्पा और उसकी एक वर्ष की बेटी दीप्ति घायल हो गई। सभी को इलाज के लिए एम्बुलेंस से निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद अमित, गुड़िया और शिल्पा की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।