गांवों में फिर लौटेगा कुओं का दौर, सरकार ने लिया ये फैसला…

महराजगंज। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नए कुओं की खुदाई और पुराने कुओं के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है। मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक में दस-दस कुओं का निर्माण और मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिससे जल संचयन में सुधार होगा और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

इन कुओं का सौंदर्यीकरण अमृत सरोवर की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें चबूतरा, बैठने की व्यवस्था, झूले, पाथवे और उचित लाइटिंग शामिल होगी। इस पहल से न केवल जल स्तर में वृद्धि होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक जल स्रोतों का पुनरुद्धार भी संभव होगा।

एक समय था जब गांवों में हर घर के पास कुएं होते थे, लेकिन समय के साथ हैंडपंप और नलकूपों के बढ़ते उपयोग ने कुओं को अनुपयोगी बना दिया। कई कुएं कचरे और गंदगी से भर गए, जबकि कुछ को पाटकर समतल कर दिया गया। इसका असर यह हुआ कि भूजल स्तर तेजी से गिरने लगा और गर्मियों में जल संकट बढ़ता गया।