महराजगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पात्र लाभार्थियों की संख्या बेहद कम मिल रही है। अब तक 36411 आवेदनों की जांच की गई, जिसमें सिर्फ 456 लोग ही पात्र पाए गए हैं। पात्रता की जांच अभी भी जारी है, लेकिन उम्मीद के अनुसार योग्य लाभार्थी नहीं मिल रहे हैं।
इस योजना के लिए जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें आवेदक के पास कच्चा मकान होना चाहिए और वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम होनी आवश्यक है। विभिन्न नगर पंचायतों में पात्रता जांच के बाद सोनौली में सबसे ज्यादा 1523 लाभार्थी मिले हैं, जबकि सिसवा बाजार में एक भी पात्र नहीं पाया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत प्रत्येक लाभार्थी को कुल 2.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस राशि को तीन किस्तों में वितरित किया जाता है—पहली किस्त में 50 हजार रुपये, दूसरी में 1.5 लाख रुपये और तीसरी में 50 हजार रुपये। पात्रता की जांच अभी भी जारी है और आगे की प्रक्रिया शासन के निर्देशों के अनुसार होगी।