महराजगंज। गिद्ध पक्षियों को तराई की अबोहवा धीरे-धीरे भाने लगी है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने व गन्दगी को समाप्त करने वाले पर्यावरण मित्र गिद्ध पक्षियों ने एक बार फिर से महराजगंज की धरती पर दस्तक देना शुरू कर दिया है। गिद्ध पक्षियों को विलुप्त पक्षी की श्रेणी मे रखा गया है। वर्षों पहले यह बड़ी संख्या में नजर आते थे, लेकिन अब इनकी संख्या ही विलुप्त हो गई है। अब नौतनवा ब्लाक क्षेत्र में कहीं-कहीं नजर आने लगे हैं, जो पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत है।
नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के रतनपुर खास गांव से पूरब नहर में एक दर्जन गिद्ध पक्षी नजर आए। गिद्ध पक्षियों के आसपास कौआ व चील मंडरा रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे कोई जानवर वहां मरा हो जिसे खाने के लिए गिद्धों ने भी दस्तक दिया है। लोगों का कहना है कि बहुत दिनों बाद अचानक इतने गिद्ध दिखे हैं।
29 मार्च व 5 अप्रैल 2024 को नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग नौडिहवा चौराहे से पश्चिम सड़क के किनारे खेत मे करीब एक दर्जन गिद्ध पक्षी नजर आए थे। मई-24 में भी रोहिन नदी के पास दर्जन भर गिद्ध नजर आए थे। अब एक बार फिर गिद्ध दिखने को लोग सुखद बता रहे हैं। उत्तरी चौक रेंज घोड़हवा बीट के वन दारोगा जितेन्द्र कुमार गोड का कहना है कि गिद्ध पक्षी विलुप्त हो गए थे, लेकिन अब इनकी दस्तक शुरू हो गई है। अब नजर आने लगे हैं, जो महराजगंज के लिए अच्छा संकेत है।