सड़क को खोद तो दिया लेकिन नहीं किया पानी का छिड़काव, लोग परेशान

महराजगंज। महराजगंज से ठूठीबारी तक सड़क चौड़ीकरण प्रक्रिया तेज है। इसके लिए जगह-जगह सड़क को खोद दिया गया है, जिससे उड़ने वाली धूल से आने जाने वालों का सांस ले पाना भी दूभर हो गया है। चिकित्सक इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं। निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिससे परेशानी बढ़ जा रही है।

मकबूल अहमद ने बताया कि सिंदुरिया से महराजगंज जाने वाले मार्ग पर रामपुरमीर से लेकर बौलिया राजा तक सड़क ठेकेदार उखाड़ दी गई है। इस कारण जगह-जगह धूल उड़ रही है जो हवा के साथ उड़कर आंखों में पड़ जा रही है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लेदवा के अजय यादव का कहना है कि उड़ती धूल सांस के रास्ते फेफड़े तक पहुंच जा रही है, जिससे सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा के डाॅ. मनोज कुशवाहा का कहना है कि सांस लेने में परेशानी वाले मरीज सीएचसी पर प्रतिदिन आ रहे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। यह समस्या प्रदूषण के कारण उत्पन्न हो रही है। महराजगंज से ठूठीबारी तक की यात्रा करने के लिए लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।