महराजगंज। जिले में सड़क विकास को लेकर बड़ी योजना पर काम शुरू होने वाला है। जिला मुख्यालय परिसर के अंदर की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा और लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
वर्तमान में 3.75 मीटर चौड़ी इन सड़कों को 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग को इस परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो जल्द ही काम शुरू करेगा। इस योजना के तहत जिलाधिकारी कार्यालय, जनपद न्यायालय और पूल्ड आवास के 900 मीटर लंबे मार्ग को 109.73 लाख रुपये की लागत से चौड़ा और सुदृढ़ किया जाएगा।
इसके अलावा, एनएच 730 एस मार्ग से निचलौल-चिउटहा-पुरैना तक (निचलौल तहसील मार्ग) की 425 मीटर लंबी सड़क का 56.85 लाख रुपये की लागत से सुदृढ़ीकरण भी किया जाएगा।
अप्रैल के पहले पखवाड़े से इस परियोजना पर काम शुरू होने की संभावना है, जिससे यातायात की समस्या से राहत मिलेगी।