महराजगंज। जिले के बागापार क्षेत्र में स्थित एक स्कूल को बिना किसी शैक्षिक मान्यता के संचालित किए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अंकिता सिंह ने तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में योग्य शिक्षकों की कमी और मान्यता संबंधी दस्तावेजों के अभाव को गंभीरता से लिया गया।
बीईओ ने स्कूल संचालक को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि समय पर उचित जवाब नहीं मिला, तो संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने अन्य स्कूलों को भी चेतावनी दी कि मान्यता के बिना किसी भी स्थिति में शिक्षण कार्य नहीं चलाया जाएगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और कई अन्य निजी स्कूलों में भी जांच की आशंका से हलचल मची हुई है।