महराजगंज। नगर पालिका परिषद के पंतनगर वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में चोरी की वारदात सामने आई। पीड़िता इंदु देवी अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थीं, तभी चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाकर नकदी, जेवर और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब हुई जब परिजन वापस लौटे।
छत के रास्ते घुसे चोर, दरवाजे का ताला तोड़कर की चोरी
घटना पंतनगर निवासी इंदु देवी के घर की है। वे 20 अप्रैल को अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। बुधवार को जब वे वापस लौटीं, तो घर का नजारा देख हैरान रह गईं। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था और छत का दरवाजा टूटा हुआ मिला। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और कमरों के ताले तोड़कर अलमारी और बक्से खंगाल दिए।
इंदु देवी ने बताया कि चोर घर से करीब 60 हजार रुपये नकद, कीमती सोने के जेवर, और तीन मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने पर नगर चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।