महाराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के धोतिअहवा गांव में लापता मासूम का चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार की भोर से लापता इस बच्चे को लेकर पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है।
घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध दृश्य कैद हुए हैं। फुटेज में एक जानवर भागता हुआ नजर आ रहा है, जबकि कुछ देर बाद एक व्यक्ति वहां से गुजरता दिखता है। हालांकि, तस्वीरें स्पष्ट नहीं होने के कारण यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि बच्चे को जानवर लेकर गया या कोई व्यक्ति।
वन विभाग के एसडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह और लक्ष्मीपुर के रेंजर वेद प्रकाश शर्मा ने मंगलवार रात मौके पर पहुंचकर परिजनों से गहन पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है।
गांव के लोग और जांच दल का मानना है कि मामला संदेहास्पद है। यदि कोई जंगली जानवर बच्चे को ले गया होता, तो कुछ निशान अवश्य मिलते। हालांकि, सीसीटीवी में दिख रहे दृश्य अभी भी स्थिति को पूरी तरह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं, जिससे बच्चे के लापता होने की गुत्थी और भी उलझती जा रही है।