ठूठीबारी में जमीन पैमाइश के दौरान कहासुनी, पुलिस ने कराया मामला शांत

महराजगंज। ठूठीबारी कस्बे के नौतनवा मार्ग पर स्थित एक निजी जमीन की पैमाइश के दौरान विवाद हो गया। मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के टीचर कॉलोनी में मंदिर के नाम से दर्ज 25 डिसमिल जमीन वर्षों से खाली पड़ी थी। कॉलोनीवासियों को आशंका थी कि बढ़ती आबादी और अतिक्रमण के चलते कहीं इस जमीन पर कब्जा न हो गया हो। इसी चिंता के चलते स्थानीय लोगों ने हल्का लेखपाल भारतेंदु मिश्रा से जमीन की पैमाइश कराने का अनुरोध किया।

लेखपाल द्वारा पैमाइश शुरू करते ही किसी बात पर कहासुनी हो गई और दो पक्ष आमने-सामने आ गए। माहौल गरमाता देख प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समझदारी से भीड़ को शांत किया। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है।