मगरमच्छ की दस्तक से गांव में अफरा-तफरी, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

महराजगंज। जिले के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के डोमा बीट स्थित बढ़या गांव में शनिवार को एक विशाल मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़कर उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।​

ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से किसी प्रकार की अप्रिय घटना टल गई। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी वन्य जीव को आबादी वाले क्षेत्र में देखें, तो तुरंत विभाग को सूचित करें और स्वयं से कोई कार्रवाई न करें।