महराजगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण व पारदर्शी ढंग से कराने के लिए डीएम अनुनय झा ने मंगलवार को जीएसवीएस इंटर कालेज के सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।
इस दौरान कहा कि नकल करने और कराने वालों को जेल भेजा जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 40119 व इंटरमीडिएट के 32487 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। डीएम ने कहा कि नकल निवारण अध्यादेश 2024 के तहत नकल करना और नकल कराना दोनों अपराध है। इसमें दस वर्ष की सजा, आजीवन कारावास व एक करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे में अपने अपने केंद्र व क्षेत्र में नकल किसी भी दशा में न होने दें। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को कड़ा निर्देश दिया कि वह एक दिन में केंद्र परिसर व सभी कक्षों की साफ सफाई करा दें। सभी कक्षों में पर्याप्त रोशनी, शौचालय में साबुन, हैंडवाश, शुद्ध पेयजल का इंतजाम मुकम्मल कर लें। सीसीटीवी कैमरे को 24 घंटे चालू रखा जाएगा। बिजली नहीं कटेगी लेकिन यदि किसी कारण से कट जाय तो तुरंत जनरेटर या इन्वर्टर चालू कर दें। इसमें बहानेबाजी नहीं चलेगी।
परीक्षा 111 केंद्रों पर होगी। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। इसका कंट्रोल रूम डीएम कार्यालय के सामने कक्ष में बनाया गया है। यहां से डीएम व आलाधिकारी परीक्षा की गतिविधि देख सकेंगे। यहां 10 कम्प्यूटर सेट लगाया गया है। एक कम्प्यूटर सेट से दस परीक्षा केंद्र को जोड़ा गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए हर कम्प्यूटर पर आठ आठ घंटे के लिए एक-एक आपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के लिए छह सचल दल का भी गठन किया गया है। इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा तेज तर्रार शिक्षकों को भी उड़ाका दल में शामिल किया गया है। उड़ाका दल की टीम परीक्षा केंद्रों पर संदेहास्पद या शक की स्थिति पता होने पर चेकिंग करेगी।
परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में आने वाले सभी फोटो कापी की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा एक किलोमीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा।
परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए दो विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज आनंदनगर व महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज को संकलन केंद्र बनाया गया है।