आईटीआई में रोबोटिक्स समेत तीन नए ट्रेड, युवाओं को मिलेगा उन्नत प्रशिक्षण

महराजगंज। जिले के राजकीय आईटीआई में नए शैक्षिक सत्र से युवाओं के लिए तीन नए ट्रेड शुरू किए जाएंगे। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने रोबोटिक्स, कैम प्रोग्रामिंग और बेसिक ऑफ डिजाइनर एंड वर्चुअल वैरिफिकेशन (मैकेनिकल) के प्रशिक्षण की अनुमति दे दी है।

हालांकि, इन ट्रेडों में कितनी सीटें उपलब्ध होंगी, इसका निर्धारण अभी नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि सितंबर से पहले 30-30 सीटें प्रति ट्रेड जोड़ी जाएंगी। जिले के चार राजकीय आईटीआई—महराजगंज, माधोनगर, निचलौल और नौतनवां में पहले से ही 500-500 सीटें निर्धारित हैं, जहां फीटर और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में सबसे अधिक छात्र नामांकित होते हैं।

नई व्यवस्था के तहत, आधुनिक तकनीक और उद्योगों की मांग को देखते हुए, छात्रों को रोबोटिक्स और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के अनुप्रयोगों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल युवाओं को नए अवसरों और बेहतर करियर विकल्पों की ओर ले जाने में मदद करेगी।