शहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली बैन! सुबह 9 से शाम 5 बजे तक नो एंट्री

महराजगंज। शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैक्टर-ट्रॉली के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यातायात पुलिस ने नया रूट डायवर्ट जारी किया है, ताकि सड़कों पर सुगम यातायात बना रहे।

यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल और कॉलेज खुल चुके हैं, छात्र पैदल और साइकिल से सफर करते हैं, ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सिंदुरिया से शिकारपुर और झनझनपुर से पकड़ी चौकी तक ट्रैक्टर-ट्रॉली के प्रवेश पर पूर्णतः रोक लगाई गई है।

इस नए ट्रैफिक डायवर्जन से छात्रों और आम नागरिकों को राहत मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।