मेगा ब्लॉक से व्यापारी परेशान, ट्रांसपोर्ट से माल मंगाना पड़ा महंगा!

सिसवा बाजार। मेगा ब्लॉक के कारण व्यापारियों के सामने गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं, खासकर लग्न के मौसम में। ट्रांसपोर्ट के जरिए माल मंगाने पर उन्हें ज्यादा किराया देना पड़ रहा है, जिससे रोजाना करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हो रहा है।

सिसवा क्षेत्र के व्यापारी, जो गोरखपुर, लखनऊ, लुधियाना, दिल्ली, कोलकाता, मद्रास, कानपुर जैसे विभिन्न शहरों से माल मंगाते हैं, अब ट्रेनों के संचालन बंद होने से खासे परेशान हैं। रेलवे से माल मंगाना सस्ता पड़ता था, लेकिन अब गाड़ियों का संचालन बंद होने से ट्रांसपोर्ट से माल मंगाना महंगा पड़ रहा है, जिससे व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

कस्बे के कपड़ा व्यापारी शिव रौनियार ने बताया कि शादी-विवाह के मौसम में कपड़े का अच्छा रेंज लगाना जरूरी होता है, जिसके लिए उन्हें थोक माल की खरीदारी गोरखपुर, मेरठ, सूरत सहित अन्य शहरों से करनी पड़ती है। लेकिन ट्रेनें बंद होने से अब उन्हें ट्रांसपोर्ट के जरिए माल मंगाना पड़ रहा है, जो महंगा साबित हो रहा है।

रेडीमेड कपड़े के व्यापारी मनोज कुमार ने भी यही शिकायत की कि वे माल लुधियाना, कोलकाता और दिल्ली से मंगाते थे, लेकिन ट्रेनें बंद होने से अब उनकी लागत बढ़ गई है।

व्यापारी अशोक जायसवाल का कहना है कि बार-बार ट्रेनों का संचालन बंद होने से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है, और छोटे स्टेशनों के व्यापारी अब सिसवा में खरीदारी करने नहीं आ पा रहे हैं।

किराना व्यापारी संजय जायसवाल ने बताया कि पहले वे ट्रेन से माल मंगाते थे, लेकिन अब उन्हें ट्रांसपोर्ट से खरीदारी करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है।