महराजगंज। जिले के एक गांव में उस वक्त मातम छा गया जब तालाब में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए। हादसे में सात वर्षीय छोटे भाई की मौत हो गई, जबकि आठ वर्षीय बड़ा भाई गंभीर हालत में है, जिसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
घटना के वक्त दोनों मासूम पास के तालाब में नहाने गए थे। अचानक गहराई में चले जाने से वे डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन छोटा भाई नहीं बच सका। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है।
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाबों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।