महराजगंज। भारत-नेपाल बॉर्डर पर उपद्रवियों ने कबाड़ की दुकान में आग लगा दिया, जिससे हड़कंप मच गया। भारत नेपाल बार्डर से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेपाल के बेलापुर में दो समुदाय के बीच हुए विवाद में पुलिस कर्मी समेत 21 लोग घायल हो गए। घटना में उपद्रवियों ने पुलिस वाहन समेत एक कबाड़ की दुकान में आग लगा दी, जिससे अफरातफरी मच गई।
वहीं, पुलिस उपद्रवियों को भगाने के लिए तीन हवाई फायरिंग पांच राउंड आंसू गैस दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़े ही मशक्कत से आग पर काबू पाया। घटना में शामिल पुलिस ने महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।