महराजगंज। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की टीम टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने अनूठी मिसाल कायम की है। आपसी आर्थिक मदद से पीड़ित शिक्षक परिवार को आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं।
इसी कड़ी में फरेंदा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय ओड़वलिया के शिक्षक रामजनम वर्मा की जून 2024 में मृत्यु होने के बाद टीचर्स सेल्फ केयर टीम उनके गांव परतावल पहुंची। टीम ने जरूरी दस्तावेज लिया और पीड़ित पत्नी को 52 से 55 लाख मदद करने की बात कही।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक विवेकानंद के निर्देश पर शनिवार को जिला टीम महराजगंज के संयोजक चरन सिंह के नेतृत्व में टीम ने स्थलीय सत्यापन किया। टीम ने मृतक शिक्षक की पत्नी अलका वर्मा से जरूरी दस्तावेज लिया। दस्तावेजों को देखा तो पाया कि शिक्षक रामजनम वर्मा की मृत्यु 20 जून 2024 को हो गया था।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने परीक्षण में पाया कि प्रदेश के सभी शिक्षकों द्वारा 17 रूपये के सहयोग से मृतक शिक्षक रामजनम वर्मा की पत्नी को 52 लाख रूपये से 55 लाख रूपये तक मदद हो जाएगी। जिला संयोजक चरन सिंह ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग व मदरसा शिक्षकों के परिवार को आर्थिक मदद की जाती है।
अब तक दिवंगत 256 शिक्षकों के परिवारों को करीब 99 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम में जुड़ने वाले किसी भी शिक्षक के दिवंगत होने पर उनके नामिनी के बैंक खाते में सीधे धनराशि भेजकर मदद किया जाता है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मंडल संयोजक नीरज श्रीवास्तव, आईटी सेल प्रभारी मो. अयूब अंसारी, दीपचंद पाल, अजय कुशवाहा, संदीप सिंह, विवेक कुमार, डॉ. कैलाश नाथ मौर्य, कृष्ण मुरारी सिंह, ब्रजेन्द्र पटेल, राकेश कुमार राय, शीतल मिश्रा आदि मौजूद रहे।