यूपी बोर्ड परीक्षा : स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू

महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें जनपद से 63524 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा परिणाम के बाद, जिन परीक्षार्थियों को अपने अंकों से असंतोष है, उनके लिए बोर्ड ने स्क्रूटनी की सुविधा प्रदान की है।

स्क्रूटनी के माध्यम से परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवा सकते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यूपी बोर्ड सचिव ने इस सुविधा के संबंध में डीआईओएस दफ्तर को सूचना भेजी है। जनपद में हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में क्रमशः 37527 और 33036 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 34186 और 29338 उत्तीर्ण हुए, जबकि कुछ परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं।

स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, शुल्क का चालान प्रपत्र के साथ पंजीकृत डाक से क्षेत्रीय कार्यालय भेज सकते हैं। बिना ऑनलाइन आवेदन के सीधे भेजे गए पत्रों को अस्वीकृत कर दिया जाएगा। स्क्रूटनी में अंकों में संशोधन होने पर नया अंक पत्र जारी किया जाएगा, अन्यथा पुराने अंक पत्र ही मान्य रहेंगे।