महराजगंज। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से सुरक्षित अंकपत्र मिलेगा। नए फीचर्स से लैस इस अंकपत्र में असली और नकली की पहचान करना बेहद आसान होगा। साथ ही इस अंकपत्र पर पानी का असर नहीं होगा और डुप्लीकेसी की संभावना भी समाप्त हो जाएगी।
जनपद में इस बार कुल 63,524 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूपी बोर्ड ने न सिर्फ नकलविहीन परीक्षा सफलतापूर्वक कराई, बल्कि परीक्षार्थियों ने भी एआई तकनीक के सहयोग से बेहतर प्रदर्शन किया।
अब माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से एआई से लैस अंकपत्र वितरित किए जाएंगे। विभाग के अनुसार, 15 मई तक जिले में अंकपत्र पहुंच जाएंगे। इस बार हाईस्कूल में 39,962 नामांकन में से 37,527 छात्रों ने परीक्षा दी और 34,186 सफल रहे। वहीं इंटरमीडिएट में 34,774 नामांकन में से 33,036 ने परीक्षा दी और 29,338 सफल घोषित हुए।
डीआईओएस के मुताबिक, नए अंकपत्र की खासियत यह है कि उसकी फोटोकॉपी कराने पर मूल प्रति के नीचे बनी डिजाइन स्वतः गायब हो जाएगी और फोटोकॉपी में “कॉपी” शब्द छपा मिलेगा। इसके अलावा धूप में अंकपत्र पर परिषद का लोगो नजर आएगा और सामान्य रोशनी में अदृश्य रहेगा, जिससे प्रमाणिकता की जांच आसान हो जाएगी।