महराजगंज। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिले में वाहनों में बीएलटीडी (व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) लगाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस डिवाइस की मदद से वाहनों की गति पर विभागीय नजर रखी जा सकेगी और नियम उल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि यह पहल राष्ट्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही है। पहले चरण में जिले की 900 से अधिक स्कूल बसों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही स्कूल प्रबंधन को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
इस कदम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकतर दुर्घटनाएं तेज रफ्तार के कारण होती हैं। अब इस नई तकनीक से वाहनों की गति पर निगरानी की जाएगी, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डिवाइस की मॉनिटरिंग एनआईसी (नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर) के माध्यम से की जाएगी और यदि कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करता है, तो संबंधित पंजीकरण स्थान पर कार्रवाई के निर्देश भेजे जाएंगे।