नई दिल्ली। काफी दिनों से विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का इंतज़ार था। फाइनली यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गयी है और रिलीज़ होते ही जिस तरह लोगों का दिल जीतना शुरू किया, उसी से अंदाजा होने लगा था कि फिल्म बड़ा कमाल करने वाली है। मगर पूरे वीकेंड थिएटर्स में ‘छावा’ ने ऐसी भीड़ जुटाई जिसने फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया।
छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की की दमदार परफॉरमेंस का इशारा ‘छावा’ के टीजर और ट्रेलर में ही नजर आने लगा था। फिल्म के गानों और ऑन-ग्राउंड प्रमोशन ने भी असर दिखाया और पहले दिन से ही थिएटर्स में विक्की का जलवा नजर आने लगा। ‘छावा’ को एडवांस बुकिंग में ही जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा था। मगर जनता के वर्ड ऑफ माउथ ने ऐसा माहौल बना दिया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से भी काफी आगे बढ़कर परफॉर्म किया है।
‘छावा’ ने शुक्रवार को ही बॉक्स ऑफिस पर जब 33.10 करोड़ रुपये कलेक्शन के साथ ओपनिंग की तो नजर आने लगा कि ये फिल्म बड़ा धमाका करने वाली है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने अपना जादू दिखाया और ‘छावा’ को अगले दो दिनों में लगातार तगड़ी ग्रोथ मिली। शनिवार को फिल्म की कमाई 39 करोड़ से ज्यादा हुई। तीसरे दिन ‘छावा’ के कलेक्शन में 25% से ज्यादा जंप आया और फिल्म पचास करोड़ के शानदार मार्क से बस जरा सी चूक गई।
रविवार को फिल्म का कलेक्शन 49 करोड़ रुपये रहा। तीन दिन में 121 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करने वाली ‘छावा’, विक्की के करियर में सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन लेकर आई है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर ‘पद्मावत’, बॉलीवुड में इतिहास पर बेस्ड फिल्मों के मामले में एक लैंडमार्क है। इस फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ से ज्यादा थी। ‘पद्मावत’ ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इसके मुकाबले ‘छावा’ पहले वीकेंड में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। दिलचस्प फैक्ट ये है कि ‘पद्मावत’ गुरुवार के दिन रिलीज हुई थी और इसके वीकेंड कलेक्शन में 4 दिन की कमाई शामिल है। जबकि ‘छावा’ के 121 करोड़ केवल 3 दिन में आए हैं। ये अपने आप में बताता है कि विक्की कौशल की फिल्म का क्रेज कैसा चल रहा है।