महराजगंज। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा से जुड़ा बताया जा रहा है। इस वीडियो में कथित रूप से विद्यालय के एक प्रवक्ता और लिपिक के शामिल होने की चर्चा है। वीडियो देखने के बाद जनपद के शिक्षकों में इसे लेकर गंभीर चर्चा चल रही है।
वीडियो की पृष्ठभूमि देखकर यह ठंड के मौसम का प्रतीत होता है—एक व्यक्ति मफलर पहने हुए दिख रहा है जबकि दूसरा बिना मफलर के खड़ा है। यह स्थान किसी ऑफिस या स्टोर रूम जैसा लग रहा है, जहां एक स्लैब पर शराब की बोतल से शराब निकाली जाती और उसमें पानी मिलाया जाता नजर आ रहा है।
शिक्षकों ने इस तरह की गतिविधि को “विद्या के मंदिर का अपमान” बताते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर यह वीडियो स्कूल परिसर का है और कर्मचारी शामिल हैं, तो यह अत्यंत निंदनीय है और इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि वह इस समय हाईकोर्ट में एक विभागीय मुकदमे के सिलसिले में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी, और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।