महराजगंज। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम असुरैना से गनेशपुर सम्पर्क मार्ग का पीडब्ल्यूडी विभाग मरम्मत करवा रहा है। सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर विशुनपुरा के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क मरम्मत में फर्श पर उचित मात्रा में मैटेरियल नहीं डाला जा रहा है। बिना तारकोल डाले ही गिट्टियां बिछाई जा रही हैं, जिससे निर्माण के दौरान ही सड़क की गिट्टियां उखड़ जा रही हैं। ग्रामीण प्रभुनाथ मद्धेशिया, चिन्नू, इस्लाम, राजेश यादव, अर्जुन यादव, केदार यादव, मंटू यादव, बालकिशुन भारती, नरेद्र चौधरी, रोहन चौधरी, लक्ष्मी त्रिपाठी, बैजनाथ, राममूरत आदि ने प्रदर्शन करते हुए इसकी जांच कराकर मानक के अनुसार काम कराने की मांग की। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी जेई इम्तियाज अहमद ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। जांच की जाएगी और अनियमितता मिली तो कार्रवाई होगी।