9 साल से कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट पर नौकरी, निरस्त हुई नियुक्ति

महराजगंज। फ़र्ज़ी दस्तावेजों पर नौकरी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें शिकायत मिली थी सिसवा ब्लाक के गांव बलुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक ओमकार चौधरी फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है। ऐसे में शिकायत के आधार पर उक्त शिक्षक ओमकार के हाईस्कूल के अंकपत्र, प्रमाण पत्र की जांच संबंधित परीक्षा बोर्ड से कराया गया।

सिसवा ब्लॉक क्षेत्र के बलुआ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर एक शख्स फर्जी तरीके से पिछले नौ साल से शिक्षक की नौकरी कर रहा था। मामले में विभाग की ओर से शिकायत के आधार पर जांच कर शिक्षक को नोटिस दी गई। नोटिस के बाद सटीक जवाब नहीं मिलने पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से अन्य शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

इस दौरान तेलंगाना हैदराबाद के सहायक संयुक्त सचिव, निदेशक ने बताया ओमकार चौधरी के प्रमाण पत्र की टैली करने पर उनके नाम का रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं फिर इसके बाद इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी सिसवा की ओर से की गई। जांच के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपित शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

लेकिन, उक्त शिक्षक न तो कार्यालय में उपस्थित हुए और न ही स्पष्टीकरण ही दिया। इसके बाद भी कई बार नोटिस दी गई। फिर भी शिक्षक ने अपना कोई भी जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं मामले से संबंधित कोई साक्ष्य भी प्रस्तुत नहीं किया। ऐसे में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे शिक्षक ओमकार चौधरी की नियुक्त निरस्त कर दी गई है।