पिछले 4 दिनों से नहीं मिल रहा पानी, 50000 की आबादी परेशान

महराजगंज। महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के मोन और कुशमहुरा गांव में पानी की टंकी पर कोई स्थायी ऑपरेटर मौजूद न होने की वजह से पिछले चार दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है। इससे लगभग 50,000 की आबादी को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पानी की टंकी पर कोई स्थायी ऑपरेटर नियुक्त नहीं है और प्राइवेट ऑपरेटर मनमर्जी से काम कर रहा है।

ग्रामीण विशाल श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, देशराज मौर्य, दिनेश मौर्य, पवन साहू और नीरज मौर्य ने बताया कि ऑपरेटर कभी कम वोल्टेज का बहाना बनाता है तो कभी पानी लीकेज का। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

जल निगम के जूनियर इंजीनियर आकिब अंसारी ने स्थिति का खुलासा करते हुए बताया कि टंकी का वाल्व खराब हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध नहीं है। शासन से मेंटेनेंस का अलग से कोई बजट नहीं मिलता है और सारा खर्च पानी के बिल से वसूले गए पैसों से ही चलाना पड़ता है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगले 2-3 दिनों में पैसे का इंतजाम कर वाल्व की मरम्मत करवा दी जाएगी।

वर्तमान में दोनों ग्राम पंचायतों के निवासी पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से नाराज हैं। स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।