महराजगंज। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में ओवरहेड टैंक से पानी की आपूर्ति पिछले पांच महीनों से बंद है, जिसका कारण मोटर का जल जाना बताया जा रहा है। ग्रामवासियों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव की कुल आबादी लगभग 5,000 है, जिसमें चार मुख्य टोले—सड़क टोला, मंगलपुर, भगवानपुर, और मुरलीवारी—शामिल हैं। सभी टोलों में पाइपलाइन के माध्यम से जल कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन जलापूर्ति बाधित होने से निवासी परेशान हैं।
ग्रामवासियों, जिनमें मोहन, सुरेश, भोला यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, मनोज, संतोष, और कमलेश शामिल हैं, ने जलकल विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे।
जल निगम के अवर अभियंता अजित कुमार ने बताया कि मोटर जल जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और जल्द ही इसे ठीक कर जलापूर्ति बहाल की जाएगी।