बातचीत बंद होने पर युवक ने की प्रेमिका की फोटो वायरल, माँ ने किया केस

कोल्हुई। क्षेत्र के एक गांव के युवक के शादी की बात कैंपियरगंज के एक गांव की युवती से चल रही थी। इसके बाद युवक व युवती मोबाइल फोन पर बातचीत करने लगे। इसकी जानकारी होने पर युवती की मां ने डांटकर दोनों के बीच बातचीत बंद करा दिया। इसके बाद आक्रोशित होकर युवक ने युवती की फोटो वायरल कर दिया। युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपनी बेटी के साथ कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननद के घर शादी समारोह में आई थी। एक रिश्तेदार ने उसकी बेटी की शादी के लिए कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़का बताया। इसके बाद शादी की बात चलने लगी। इस दौरान युवकयुवती का एक दूसरे से बातचीत करने लगे।

युवती की मां के अनुसार, जब दोनों के बातचीत की जानकारी हुई तो युवती को डांटकर बातचीत बंद करा दी। इससे नाराज युवक उसको धमकी देने लगा। युवक ने कहा कि बात नहीं करोगी तो फोटो वायरल कर दूंगा। इसके बाद युवक ने रील बनाकर फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। युवती की मां कोल्हुई थाने पहुंचकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि युवक का आचरण ठीक नहीं है। समझाने पर भी नहीं मान रहा है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने शिकायती पत्र मिलने की पुष्टि की।